Begin typing your search...

2025 के लिए Baba Vanga की खतरनाक भविष्यवाणियां, होगा तीसरा विश्व युद्ध, इंसान करेंगे एलियन से बात

Baba Vanga अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. साल 2001 में न्यूयॉर्क ट्विन टावर्स पर हमला हुआ था, जिसके बारे में वेंगा ने पहले ही बता दिया था. इस कारण से बाबा वेंगा की हमले से जुड़ी भविष्यवाणियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.

2025 के लिए Baba Vanga की खतरनाक भविष्यवाणियां, होगा तीसरा विश्व युद्ध, इंसान करेंगे एलियन से बात
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Dec 2024 12:15 PM IST

बाबा वेंगा बुल्गारिया की मिस्टिक्स थीं, जो देख नहीं सकती थी. बाबा वेंगा की मृत्यु 1996 में 85 साल की उम्र में हुई थी. उनकी मौत के बाद भी दुनिया भर के लोग वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में बात करते हैं. बाल्कन के नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले बाबा वेंगा ने दावा किया कि उन्होंने बारह साल की उम्र में अपनी आंखें खो दी थी. इसके बाद उन्हें भविष्यवाणी करने का हुनर मिला. बाबा वेंगा की सबसे प्रमुख भविष्यवाणियों में से एक 11 सितंबर, 2001 को न्यूयॉर्क में ट्विन टावर्स पर हुआ हमला था.

वहीं, बाबा वेंगा ने 2025 के लिए कई भयावह भविष्यवाणियां भी की हैं, जिसमें विनाशकारी वैश्विक घटनाओं की चेतावनी शामिल है. यह अनुमान चिंता का विषय है, क्योंकि उनकी इस तरह की भविष्यवाणी सही होती है.

होगा यूरोप का विनाश

डेली स्टार के अनुसार, बाबा वेंगा ने युद्ध और पश्चिम के पूर्ण विनाश की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा है कि जैसे ही सीरिया गिरता है, पश्चिम और पूर्व के बीच एक युद्ध हो सकता है. स्प्रिंग सीजन में पूर्व में एक युद्ध शुरू होगा और तीसरा विश्व युद्ध होगा. पूर्व में एक युद्ध जो पश्चिम को नष्ट कर देगा.

एलियन से कॉन्टैक्ट

इस समाचार पोर्टल के अनुसार, बाबा वेंगा ने चेतावनी दी है कि इंसान एलियन से कॉन्टैक्ट करेंगे, जो ग्लोबल क्राइसिस या सर्वनाश की ओर ले जाएगी.

टेलीपैथी दूर नहीं है

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि मानवता 2025 तक टेलीपैथी डेवलप कर लेगी, जिससे सीधे दिमाग से दिमाग का कम्यूनिकेशन हो पाएगा. उनका मानना ​​था कि यह डेवलपमेंट ह्यूमन कॉन्टैक्ट में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. एलन मस्क की ब्रेन चिप पहले से ही टेलीपैथी के एक ऐसे रूप के साथ चर्चा में है, जिसमें एक व्यक्ति तकनीक को कंट्रोल करता है, लेकिन क्या वह आखिरकार ह्यूमन-टू-ह्यूमन वर्जन को क्रैक कर सकता है?

वैज्ञानिक सफलताओं का एक साल

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में टेलीपैथी और नैनोटेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के साथ-साथ साइंटिफिक और मेडिकल अचिवमेंट हासिल की जाएंगी. हालांकि, उन्होंने विनाशकारी उद्देश्यों के लिए इन तकनीकों का गलत इस्तेमाल करने के संभावित खतरों के बारे में भी चेतावनी दी थी.

अगला लेख