Begin typing your search...

ये कैसी मार्केटिंग है भाई! स्टोर मालिक ने खुद ही 'लुटवाई' दुकान, मच गई भगदड़ | VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में बच्चे स्टोर के अदंर जाने के लिए भाग रहे हैं. यह वीडियो आस्ट्रेलिया का है, जिसमें एक स्टोर मार्केटिंग कैंपने के जरिए भगदड़ मच गई.

ये कैसी मार्केटिंग है भाई! स्टोर मालिक ने खुद ही लुटवाई दुकान, मच गई भगदड़ | VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Dec 2024 5:02 PM IST

आस्ट्रेलिया के पर्थ के स्ट्रीटवियर स्टोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां स्टोर के मालिक ने बॉक्सिंग डे सेल में स्टोर को लूटने के लिए कहा. गुरुवार को जैसे ही स्टोर ने अपना शटर खोला, सैकड़ों बच्चे धक्का-मुक्की करते हुए दुकान में घुस गए, जिसके चलते भारी भगदड़ मच गई.

इस वीडियो में भारी संख्या में टीनएजर्स पर्थ में मौजूद 'स्ट्रीटएक्स' की दुकान की ओर भागते हुए दिखाई दिए. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस भगदड़ में कई लोग गिर गए और लोगों के शरीर पर कट और चोटें भी आई हैं.

स्टोर के मालिक का गजब प्रमोशन

क्रिसमस से पहले स्ट्रीटएक्स के मालिक डैनियल ब्रैडशॉ अपने अलग मार्केटिंग कैंपेन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने क्रिसमस से पहले एक एड पोस्ट किया, जिसमें लोगों से कहा गया कि वे आएं और उनके स्टोर को लूट लें, क्योंकि वे सैकड़ों टी-शर्ट देने का प्लान बना रहे थे.

स्टोर लूटने के लिए मची भगदड़

उनका यह कैंपेन निश्चित रूप से हिट हो गया क्योंकि वीडियो में लोग दुकान पर धावा बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति साइकिल का हेलमेट और शोल्डर पैड पहने दिखाई दे रहा है, जो दुकान में घुसने के लिए धक्का-मुक्की कर रहा था. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

30 सेकंड में सामान गायब

इस घटना के बारे में वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए, स्टोर के मालिक ने कहा कि बिक्री के लिए रखे गए सभी सामान 30 सेकंड में गायब हो गए. "हम अपने कस्टमर्स को कुछ मजेदार देना चाहते थे. इसलिए हमने पूरे स्टोर को फ्री कर दियात.चोरी करने के लिए 400 सामान थे, जो 30 सेंकड में गायब हो गया. इसके आगे उन्होंने बताया कि पुलिस आई और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी. भगवान का शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ.

लोग फेंक रहे दूध और खाना

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो में दुकान के अंदर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जिसमें लोग दूध पी रहे थे और एक-दूसरे पर खाना फेंक रहे थे. हालांकि, एक महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि भगदड़ के दौरान उसके बेटे के सिर पर मुक्का मारा गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा 'मेरे बेटे के सिर पर मुक्का मारा गया और एक यंग अडल्ट ठग ने उसका सामान चुरा लिया. बता दें कि पिछले साल भी इस स्टोर ने गिफ्ट बांटे थे.'

अगला लेख