Begin typing your search...

प्लेन हाईजैक की नाकाम कोशिश! अमेरिकी शख्स ने चलाए चाकू, फिर एक पैसेंजर ने बचाई 14 यात्रियों की जान

Hijack Plane: अमेरिका के एक नागरिक ने बेलीज में ट्रॉपिक एयर फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश की. इस दौरान पायलट समेत 14 यात्री शामिल थे. आरोपी चाकू दिखाकर लोगों को डराने लगा, उसने 3 पर चाकू से वार भी किया. इस बाद विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति ने बदमाश पर गोली चलाई और वह ढेर हो गया. हमलावर की पहचान अमेरिकी नागरिक अकिनियेला सावा टेलर के रूप में हुई है.

प्लेन हाईजैक की नाकाम कोशिश! अमेरिकी शख्स ने चलाए चाकू, फिर एक पैसेंजर ने बचाई 14 यात्रियों की जान
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 18 April 2025 11:00 AM

Hijack Plane: अमेरिका से प्लेन हाईजैक की बड़ी खबर सामने आई है. गुरुवार (17 अप्रैल) को एक व्यक्ति ने बेलीज में एक फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश की. ट्रॉपिक एयर विमान को हाईजैक करने की कोशिश में तीन लोगों पर चाकू से हमला किया. इस दौरान फ्लाइट में सवार एक यात्री ने उसे गोली मार दी, और वह आरोपी मारा गया.

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट बेलीज से सान पेद्रो जा रहा था. तभी अचानक 49 साल के व्यक्ति अकिनीला सावा टेलर विमान में सवार अन्य यात्रियों को चाकू दिखाकर डराने लगा. फिर घटना की जानकारी एयरलाइंस और पुलिस को दी गई. इस संबंध में बेलीज के पुलिस कमिश्नर चेस्टर विलियम्स के बताया कि हमलावर की पहचान अमेरिकी नागरिक अकिनियेला सावा टेलर के रूप में हुई है.

यात्री ने बचाई लोगों की जान

फ्लाइट को हाईजैक करने वाले बदमाश को गोली चलाकर ढेर कर दिया और सबकी जान बचा ली. अब कमिश्नर विलियम्स ने उसकी तारीफ की है. सभी उसको हीरो बता रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टेलर चाकू विमान में कैसे लेकर आया. घटना की जांच के लिए बेलीज के अधिकारियों ने अमेरिका दूतावास से सहयोग मांगा है.

कितने लोग कर रहे थे यात्रा

घटना के वक्त ट्रिपर एयर फ्लाइट में 14 यात्री और पायलट सवार थे. सभी यात्री आराम से बैठे हुए थे, तभी बदमाश ने चाकू निकालकर सबको डराने लगा, उसने तीन लोगों को हमला भी किया. विमान कई घंटों तक इधर-उधर चक्कर लगाता रहा और उसे लेडीविले के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. आखिर गोली लगने के बाद वह ढेर हो गया और पायलट समेत सभी यात्रियों को सुरक्षित एयर पोर्ट पर उतारा गया. बदमाश को गोली चलाने वाले व्यक्ति के पास बंदूक रखने का लाइसेंस था, जिसे उसने जांच लिए पुलिस को सौंप दिया है.

कौन था अकिनीला सावा टेलर?

विमान को हाईजैक करने वाले आरोपी का नाम अकिनीला सावा टेलर था. वह फ्लोरिसेंट, मिसौरी में मैकक्लर नॉर्थ हाई स्कूल में फुटबॉल कोच के रूप में काम करता था. स्कूल के स्टाफ ने बताया कि टेलर वर्तमान में वहां काम नहीं करता था. वह चाकू लेकर विमान में कैसे घुसा इसकी जांच हो रही है. बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि टेलर ने अमेरिका ले जाने की मांग की थी.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख