सुनीता विलियम्स से भी ज्यादा दिन स्पेस में बिता चुके हैं ये अंतरिक्ष यात्री
5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स ने अपने सहयोगी बुच विलमोर के साथ स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद से उनका भी नाम सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले यात्रियों में शुमार हो गया है. जब तक वो पृथ्वी पर वापस लौटेंगी, 286 दिन पूरे हो चुके होंगे.

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का इंतजार खत्म होने वाला है. केवल 8 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तकनीकी कारणों से 9 महीने तक रुकना पड़ गया. 5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स ने अपने सहयोगी बुच विलमोर के साथ स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद से उनका भी नाम सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले यात्रियों में शुमार हो गया है. जब तक वो पृथ्वी पर वापस लौटेंगी, 286 दिन पूरे हो चुके होंगे. लेकिन कुछ ऐसे भी अंतरिक्ष यात्री हैं जो इससे भी लंबा वक्त अंतरिक्ष में तिा चुके हैं. आइए ऐसे ही कुछ एस्ट्रोनॉट्स के बारे में इस खबर में जान लेते हैं.
सबसे लंबे एकल अंतरिक्ष मिशन पर रहने वाले शीर्ष 10 अंतरिक्ष यात्री और वे आज क्या कर रहे हैं
वलेरी पोल्याकोव (Valery Polyakov)
जनवरी 1994 से मार्च 1995 तक मीर स्पेस स्टेशन पर 437.7 दिनों तक रहे, जो अब तक का सबसे लंबा रिकॉर्ड है. वापसी के बाद, उन्होंने एस्ट्रोनॉटिकल मेडिसिन के क्षेत्र में काम किया और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी से रिटायर हो गए. 19 सितंबर 2022 को उनका निधन हो गया.
सर्गेई अवदेयेव
अगस्त 1998 से अगस्त 1999 तक मीर स्पेस स्टेशन पर 379.6 दिनों का मिशन पूरा किया. अपने मिशन के बाद, वे रूसी अंतरिक्ष एजेंसी से जुड़े रहे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
फ्रैंक रुबियो
सितंबर 2022 से सितंबर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 371 दिनों का मिशन पूरा किया, जो किसी भी नासा अंतरिक्ष यात्री द्वारा किया गया सबसे लंबा मिशन है. लौटने के बाद, उन्हें आर्मी एस्ट्रोनॉट डिवाइस से सम्मानित किया गया और वे अभी भी नासा के अंतरिक्ष यात्री दल का हिस्सा हैं.
व्लादिमीर तितोव और मूसा मानारोव
दोनों ने दिसंबर 1987 से दिसंबर 1988 तक मीर स्टेशन पर 365 दिन बिताए. तितोव बाद में अमेरिकी स्पेस शटल मिशन पर भी गए और फिर रूसी वायु सेना से सेवानिवृत्त हो गए. मानारोव ने अंतरिक्ष कार्यक्रम से संन्यास ले लिया और अब सार्वजनिक जीवन से दूर हैं.
वलेरी रयूमिन
फरवरी 1979 से अगस्त 1980 तक अपने तीसरे मिशन में मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर 362 दिन बिताए. बाद में उन्होंने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी में प्रबंधन की भूमिका निभाई. 6 जून 2022 को उनका निधन हो गया.
स्कॉट केली
मार्च 2015 से मार्च 2016 तक 340 दिनों तक ISS में रहे, जो नासा के ट्विन्स स्टडी मिशन का हिस्सा था. 2016 में नासा से सेवानिवृत्त हुए और अपनी अंतरिक्ष यात्रा पर कई किताबें लिखीं.
क्रिस्टीना कोच
मार्च 2019 से फरवरी 2020 तक 328 दिनों का मिशन पूरा किया, जो किसी भी महिला द्वारा सबसे लंबी अंतरिक्ष उड़ान का रिकॉर्ड है. वह नासा के आर्टेमिस II मिशन में मिशन विशेषज्ञ के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं.
यूरी रोमानेंको
फरवरी 1987 से दिसंबर 1987 तक मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर 326 दिनों का मिशन पूरा किया. सेवानिवृत्ति के बाद, वे रूस में राजनीति और व्यापार से जुड़े रहे.
सर्गेई क्रिकालेव
मई 1991 से मार्च 1992 तक 311 दिनों तक मीर पर रहे, जब सोवियत संघ का विघटन हुआ. बाद में उन्होंने स्पेस शटल और ISS मिशन में भाग लिया और यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक बने.
पैगी व्हिटस्टन
पैगी व्हिटस्टन ने लगातार 289 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं और वे ऑरबिट में सर्वाधिक दिनों तक रहने के लिए नासा की रिकॉर्ड धारक हैं, जिन्होंने 2002 से अब तक कुल 675 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं.