Begin typing your search...

सूअर की किडनी से अमेरिकी महिला को मिली नई जिंदगी, करीब आठ साल से डायलिसिस का था सहारा

टोवाना पांचवी अमेरिकी हैं जिन्हें सूअर का अंग दिया गया है. इससे पहले किसी को सुअर की किडनी या हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. लूनी जिसने 1999 में अपनी मां को एक किडनी डोनेट की थी.

सूअर की किडनी से अमेरिकी महिला को मिली नई जिंदगी, करीब आठ साल से डायलिसिस का था सहारा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Dec 2024 6:14 PM IST

अमेरिका में एक महिला को सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट होने मामला सामने आया है. टोवाना लूनी जिसने 1999 में अपनी मां को एक किडनी डोनेट की थी, लेकिन उनकी एक किडनी कई सालों बाद प्रेग्नेंसी संबंधी समस्याओं के कारण खराब हो गई. अब 53 वर्षीय अलबामा की टोवाना लूनी जेन-एडिटेड पिग किडनी पाने वाले नए लोगों में शामिल हो गई है.

टोवाना पांचवी अमेरिकी हैं जिन्हें सूअरका अंग दिया गया है. इससे पहले किसी को सुअर की किडनी या हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. लेकिन उनकी दो महीने के अंदर मौत हो गई. हालांकि न्यूयॉर्क के एनवाईयू लैंगोन अस्पताल ने मंगलवार को अनाउंस किया कि टोवाना लूनी एक मात्र जीवित व्यक्ति है जिन्हें एनिमल ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया है. इस प्रोसेस के तीन हफ्ते बाद लूनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं बहुत खुश हूं यह तोहफा पाकर, जीवन का यह दूसरा मौका पाकर मैं धन्य हूं.'

10 हजार से ज्यादा लोग लिस्ट में

ज़ेनोट्रांसप्लांटेशन, अंगों को एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में ट्रांसप्लांट करना, लंबे समय से एक अट्रैक्टिव लेकिन एलुसिव साइंटिफिक गोल है. प्राइमेट्स पर प्रिलिमिनरी एक्सपेरिमेंट असफल रहे, लेकिन जेने एडिटिंग और इम्यून सिस्टम मैनजमेंट में हालिया प्रोग्रेस ने सपने को रियलिटी के करीब ला दिया है. लूनी दिसंबर 2016 से डायलिसिस के सहारे थी. उनके आठ साल बेहद कष्टदायक रहे. प्रीक्लेम्पसिया के कारण हाई ब्लड प्रेसर ने अपना प्रभाव डाला, जिससे वह क्रोनिक किडनी रोग से ग्रस्त हो गई. 25 नवंबर को डायलिसिस करवाने वाली लूनी के सर्जन डॉ. जयमे लोके ने कहा कि सर्जरी के 11 दिन बाद लूनी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि, इस हफ्ते उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया है. उम्मीद है कि वह तीन महीने में अलबामा स्थित अपने घर लौट आएंगी. लॉक ने कहा, अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा लोग किडनी ट्रांसप्लांट की लिस्ट में हैं, जिनमें से ज्यादातर को किडनी की जरूरत है. लूनी का सफल ट्रांसप्लांट उम्मीद की किरण जैसा है. उन्होंने कहा, अगर सूअर की किडनी खराब हो जाती है, तो वह फिर से डायलिसिस शुरू कर सकती है.

लूनी का सफल ट्रांसप्लांट

बर्मिंघम की लूनी ने अलबामा यूनिवर्सिटी में सुवर की किडनी ट्रांसप्लांट के बारें में सुना था. तकरीबन आठ साल से किडनी डायलिसि से जूझ रही लूनी ने इसे आजमाने के बारें में सोचा 2023 की अप्रैल में लूनी ने डॉ. जयमे लोके ने लूनी जैसे लोगों के लिए सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फेडरेशन ऑफ़ ड्रग्स (एफडीए) को एप्लीकेशन दिया. हालांकि, FDA तुरंत सहमत नहीं हुआ क्योंकि इससे पहले जितने भी लोगों को सुअर की किडनी या हार्ट वॉल्व दिया गया था उनकी दो महीने के अंदर मौत हो गई थी. हालांकि, एफडीए की मंजूरी के बाद लूनी का सफल ट्रांसप्लांट हो गया है. अब देखने वाली बात ये है कि ये कब तक चलता है. पहले प्राप्तकर्ता रिक स्लेमैन की मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में प्रक्रिया के दो महीने बाद मई में मौत हो गई. दूसरी, लिसा पिसानो ने शुरू में एनवाईयू लैंगोन में अपनी सर्जरी के बाद ठीक होने के संकेत दिखाए, लेकिन 47 दिनों के बाद अंग को हटाना पड़ा और जुलाई में उनकी मौत हो गई.

World News
अगला लेख