Begin typing your search...

'तू औरत नहीं है, बाहर निकल!' लेडीज वॉशरूम में घुसा बिकिनी वाला मर्द! महिला ने लगाई लताड़

अमेरिका में एक शख्स, जिसने खुद को ट्रांसजेंडर बताया, बिकिनी पहनकर बच्चियों के सॉफ्टबॉल फील्ड के पास बने गर्ल्स वॉशरूम में घुसने की कोशिश कर रहा था. महिला ने उसे रोकते हुए फटकार लगाई. वीडियो वायरल हो गया है, लोग उसे पेडोफाइल बता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

तू औरत नहीं है, बाहर निकल! लेडीज वॉशरूम में घुसा बिकिनी वाला मर्द! महिला ने लगाई लताड़
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Jun 2025 6:06 AM IST

Transgender controversy USA: अमेरिका से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति जो खुद को 'ट्रांसजेंडर' बताता है. बिकिनी टॉप और लाउंज शॉर्ट्स पहनकर बच्चियों के वॉशरूम में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करता दिख रहा है. यह वॉशरूम एक किड्स सॉफ्टबॉल फील्ड के पास स्थित था, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ गए हैं.

वीडियो को बीते दिन यानी (17 जून) पत्रकार ओली लंदन ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट 'Oli London TV' पर पोस्ट किया. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला उस पुरुष का डटकर विरोध कर रही है, जो लड़कियों के वॉशरूम में घुसना चाहता है.

महिला गुस्से में कहती है कि तुम औरत नहीं हो, बाहर निकलो! वह आगे जोड़ती है, अगर तुम ट्रांजिशन की प्रैक्टिस करना चाहते हो, तो वो बच्चों के मैदान में नहीं करनी चाहिए." सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, इस घटना पर नेटिज़न्स का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोगों ने उस व्यक्ति को ‘पेडोफाइल’ (बच्चों का यौन शोषण करने वाला) कहा है.

एक यूज़र ने लिखा ये ट्रांसजेंडर नहीं, पेडोफाइल है, दूसरे यूज़र ने लिखा कि पहले ऐसे लोग सीधे घुसने की कोशिश करते थे, अब ब्रा पहनकर खुद को 'ट्रांस' बता देते हैं. तीसरे यूज़र ने लिखा कि 'उस महिला ने जो किया, बिल्कुल सही किया. वो आदमी ट्रांसजेंडर नहीं, एक बीमार मानसिकता वाला इंसान है जो बच्चियों के वॉशरूम में घुसना चाहता था.

अगला लेख