Begin typing your search...

टैक्स राहत या इकोनॉमिक जुआ! कानून बना अमेरिका का ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल, डोनाल्ड ट्रंप ने किए साइन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर 'वन बिग ब्यूटीफुल' कानून पर हस्ताक्षर किए. इसमें टैक्स कटौती, रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती जैसे अहम प्रावधान हैं. प्रशासन इसे आर्थिक विकास का रास्ता मानता है, जबकि विपक्ष इसे गरीब विरोधी नीति बता रहा है. यह कानून अमेरिका की नीतियों को गहराई से प्रभावित कर सकता है.

टैक्स राहत या इकोनॉमिक जुआ! कानून बना अमेरिका का ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल, डोनाल्ड ट्रंप ने किए साइन
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 5 July 2025 6:36 AM

249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस के लॉन में आयोजित पिकनिक समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल' विधेयक पर हस्ताक्षर किए. यह कदम एक उत्सव जैसा था लेकिन इसके राजनीतिक और आर्थिक संकेत कहीं गहरे थे. ट्रंप ने इसे अमेरिकी परिवारों और व्यवसायों के लिए "नई शुरुआत" करार दिया, जिसमें टैक्स कटौती और अनावश्यक खर्च में कटौती का वादा शामिल था.

विधेयक में टैक्स में बड़ी राहत दी गई है, साथ ही रक्षा, आव्रजन और ऊर्जा क्षेत्र के लिए खर्च बढ़ा दिया गया है. लेकिन मेडिकेड, पोषण और स्वास्थ्य योजनाओं में भारी कटौती की गई है. ट्रंप ने इसे अपने चुनावी वादों की पूर्ति बताया, पर आलोचक इसे एकतरफा और गरीब-विरोधी नीति मान रहे हैं. उद्योगपति एलॉन मस्क जैसे लोग भी इसके विरोध में हैं.

सुरक्षा एजेंसियों को मिला भरपूर फंड

होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) ने इस कानून का जोरदार स्वागत किया है. DHS को इस कानून के जरिए रिकॉर्ड 165 बिलियन डॉलर का बजट मिला है, जिससे अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने, सीमाएं सुरक्षित करने और घरेलू सुरक्षा को मजबूत करने की योजनाएं बनाई गई हैं. प्रशासन इसे अमेरिका को “फिर से सुरक्षित” बनाने का प्रयास बता रहा है.

राजनीतिक संतुलन में भारी हलचल

हालांकि रिपब्लिकन पार्टी के अधिकतर सांसदों ने विधेयक का समर्थन किया, लेकिन कुछ ने इसके खर्च और स्वास्थ्य सेवाओं पर संभावित असर को लेकर चिंता जताई. वहीं डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने 8 घंटे 46 मिनट का ऐतिहासिक भाषण देते हुए विधेयक को गरीब विरोधी और धनी वर्ग के लिए तोहफा बताया. उन्होंने चेताया कि यह कानून भविष्य की अमेरिकी नीति को गहराई से प्रभावित करेगा.

आर्थिक मोर्चे पर मिला-जुला रिएक्शन

ट्रंप ने इस कानून को अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स और खर्च कटौती बताया. लेकिन स्वतंत्र विश्लेषकों का मानना है कि यह क़ानून अमेरिका के कर्ज को 3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा सकता है, जो पहले से ही 36.2 ट्रिलियन डॉलर है. यह अमेरिका के आर्थिक संतुलन के लिए एक दीर्घकालिक चुनौती बन सकता है.

नाम बड़ा, असर अनिश्चित

‘वन बिग ब्यूटीफुल’ कानून में टैक्स राहत से लेकर रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की योजनाएं शामिल हैं. लेकिन हेल्थकेयर, पोषण, और शिक्षा पर इसके प्रभाव को लेकर गहरी आशंकाएं हैं. जबकि ट्रंप इसे मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों के लिए वरदान बता रहे हैं, विपक्ष इसे सामाजिक असमानता बढ़ाने वाला कानून मान रहा है. अब यह देखना होगा कि ये 'बड़ी और सुंदर' योजना अमेरिका के लिए भविष्य में कितनी लाभकारी साबित होती है.

क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ कानून?

‘वन बिग ब्यूटीफुल’ कानून एक व्यापक आर्थिक विधेयक है जिसमें टैक्स कटौती, रक्षा बजट में बढ़ोतरी, ऊर्जा उत्पादन के लिए अधिक निवेश और अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन के लिए अतिरिक्त फंडिंग जैसे प्रावधान शामिल हैं. इसके साथ ही मेडिकेड, स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण कार्यक्रमों में भारी कटौती की गई है. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह कानून मिडिल क्लास को राहत देगा, छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देगा और आर्थिक विकास को गति देगा. वहीं आलोचकों का कहना है कि यह कानून सामाजिक सेवाओं पर नकारात्मक असर डालेगा और अमीरों को अधिक फायदा पहुंचाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख