Begin typing your search...

अब ट्रंप का वक्त गया! मस्क बोले- वन बिग ब्यूटीफुल बिल पारित हुआ, तो अगली सुबह राजनीति का नक्शा बदल दूंगा

डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित बिल को ‘पागलपन’ करार देते हुए एलन मस्क ने सियासी मोर्चा खोल दिया है. मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पास हुआ तो वो अगली सुबह ही 'अमेरिका पार्टी' शुरू करेंगे. मस्क का आरोप है कि ट्रंप का बिल आम करदाताओं पर बोझ है और दोहरी राजनीति का प्रतीक है.

अब ट्रंप का वक्त गया! मस्क बोले- वन बिग ब्यूटीफुल बिल पारित हुआ, तो अगली सुबह राजनीति का नक्शा बदल दूंगा
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 1 July 2025 7:12 AM IST

अमेरिका की राजनीति में बड़ा मोड़ आता दिख रहा है. कभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रहे एलन मस्क अब उनकी सबसे मुखर आलोचक बन गए हैं. मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप का विवादित "वन बिग, ब्यूटीफुल बिल" पास होता है, तो वे अगली ही सुबह "अमेरिका पार्टी" नामक एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे. उनका दावा है कि मौजूदा राजनीतिक ढांचा आम लोगों के खिलाफ काम कर रहा है.

ट्रंप के इस बिल में रक्षा और सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाया गया है, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण योजनाओं में कटौती का प्रस्ताव है. अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, इससे राष्ट्रीय कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है. मस्क ने इसे आम करदाताओं पर जबरदस्त बोझ बताया और कहा कि यह बिल "पागलपन" है.

किसे कहा 'पॉर्की पिग पार्टी'?

एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "ये बिल पांच ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा बढ़ाता है. हम अब 'पॉर्की पिग पार्टी' के देश में रह रहे हैं, जो सिर्फ अपना पेट भरने में लगी है." उनका इशारा डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं दोनों की ओर था, जिन पर वे मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं.

अब नई पार्टी की जरूरत है: मस्क

मस्क ने चेतावनी दी कि अगर सीनेट ने इस बिल को मंजूरी दी, तो वे अगले ही दिन "अमेरिका पार्टी" का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी मौजूदा ‘यूनिपार्टी सिस्टम’ के खिलाफ खड़ी होगी और वास्तविक जनता की चिंता करेगी. “यह दोहरे खेल का अंत होगा,” मस्क ने कहा.

ट्रंप से सियासी जंग शुरू

ट्रंप और मस्क की दोस्ती अब इतिहास बन गई है. एक समय में ट्रंप ने मस्क को 'गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग' का प्रमुख बनाया था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. मस्क का दावा है कि उन्होंने ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन अब वे देश को ‘राजनीतिक कब्जे’ से आज़ाद कराना चाहते हैं.

क्या मस्क बनेंगे विकल्प का चेहरा?

मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ की चेतावनी अमेरिकी राजनीति में एक नई धारा की संभावना दिखा रही है. वे न केवल बिल का विरोध कर रहे हैं, बल्कि पूरे राजनीतिक ढांचे को चुनौती दे रहे हैं. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मस्क सिर्फ टेक्नोलॉजी के बादशाह ही रहेंगे या अब वे राजनीति में भी एक वैकल्पिक नेता के रूप में उभरेंगे.

डोनाल्ड ट्रंपएलन मस्क
अगला लेख