Begin typing your search...

कौन थे जज Frank Caprio, जिन्हें कहा जाता था गरीबों का 'Super Hero'? अपने स्वभाव से जीत लेते थे सबका दिल

Who Is Judge Frank Caprio: अमेरिका के जज फ्रैंक कैप्रियो अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वह दयालु स्वभाव के लिए जाने-जाते थे. कैप्रियो को 'America’s Nicest Judge' कहा जाता था.

कौन थे जज Frank Caprio, जिन्हें कहा जाता था गरीबों का Super Hero? अपने स्वभाव से जीत लेते थे सबका दिल
X
( Image Source:  therealfrankcaprio )

Who Is Judge Frank Caprio: अमेरिका के जज फ्रैंक कैप्रियो का बुधवार (20 अगस्त) को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अपने दयालु स्वभाव के लिए जाने जाते थे. वह लंबे समय से कैंसर पीड़ित थे और अंतिम सांस तक लड़ते रहे. अब उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

फ्रैंक कैप्रियो के बारे में इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी दी गई. पोस्ट में लिखा गया कि वे शांति से इस दुनिया से विदा हुए. उन्हें न केवल एक सम्मानित जज के रूप में, बल्कि एक समर्पित पति, पिता, दादा, परदादा और मित्र के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.

कौन थे जज फ्रैंक कैप्रियो?

जज फ्रैंक कैप्रियो को 'America’s Nicest Judge' कहा जाता था. वह उनकी इंसानियत और दयालु फैसलों के लिए जाने-जाते थे. वे 1985 से 2023 तक रोड आइलैंड के प्रोविडेंस म्युनिसिपल कोर्ट में जज रहे. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो 'Caught in Providence' से मिली, जिसमें वे छोटे-छोटे मामलों जैसे ट्रैफिक नियम उल्लंघन और पार्किंग चालान की सुनवाई बड़े ही संवेदनशील और मानवीय अंदाज में करते थे.

लाखों लोगों के रोल मॉडल

जज कैप्रियो अक्सर वे गरीब या मजबूर लोगों के जुर्माने माफ कर देते थे. साथ ही उनसे दोस्तों की तरह बात करते थे. उनका यह अंदाज लाखों लोगों को प्रभावित करती रही. उनके कोर्टरूम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उन्होंने 1965 में वकालत शुरू की और फिर लंबे करियर में अपनी करुणा, सहजता और इंसानियत के लिए यादगार बन गए. कैप्रियो ने 1985 से 2023 तक रोड आइलैंड में म्युनिसिपल जज के रूप में सेवाएं दीं.

आखिरी वीडियो

उन्होंने कहा था कि अपने निधन से कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किय था, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से इमोशनल होकर कहा, मैं आप सबसे फिर से प्रार्थना कर रहा हूं कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखें. एक इंटरव्यू में कैंसर को लेकर कहा था कि पहली मुझे उसका पता चला तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैंने आशीर्वादों से भरी जिंदगी जी है. मैं अपनी आखिरी उम्र को इस बीमारी से परिभाषित नहीं होने दूंगा.

यूजर्स का रिएक्शन

कैप्रियो के आखिरी वीडियो पर उनके चाहने वालों ने कमेंट किया है. एक ने लिखा, आप मेरी प्रार्थनाओं में हैं गुरु! दूसरे ने कहा कि आप सबके चहेते हैं और मुझे यकीन है कि पूरी दुनिया आपके लिए दुआ कर रही है. मजबूत रहें, सकारात्मक रहें. यूजर्स पोस्ट में अपनी फीलिंग उनसे शेयर कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख