Begin typing your search...

'बांग्लादेशी हिंदुओं पर बंद करो हिंसा', अमेरिका से निकली आवाज, न्यूयॉर्क में दिखा विशाल एयरलाइन बैनर

'Stop violence on Bangladeshi Hindus': हिंदू अमेरिकी समूहों ने न्यूयॉर्क की हडसन नदी पर एक एयरलाइन बैनर से विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें ग्लोबल कम्यूनिटी से 1971 के बांग्लादेश नरसंहार को मान्यता देने और हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई.

बांग्लादेशी हिंदुओं पर बंद करो हिंसा, अमेरिका से निकली आवाज, न्यूयॉर्क में दिखा विशाल एयरलाइन बैनर
X
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 7 Dec 2025 10:20 AM IST

'Stop violence on Bangladeshi Hindus': बांग्लादेश बीते दिनों हुए हिंसा के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हर दिन अत्याचार की खबरें सामने आती रहती है. अभी हाल में ही बांग्लादेश की सरकार ने फरमान जारी किया कि वहां के हिंदू दुर्गा पूजा नहीं मना सकते हैं. ये सब तब से हो रहा है, जब से बांग्लादेश की कमान मोहम्मद यूनुस के हाथों में गई है. इस अत्याचार के विरोध की आवाज अब अमेरिका से भी निकल रही है, जहां हिंदू अमेरिकी समूहों ने न्यूयॉर्क में एक विशाल एयरलाइन बैनर फहराया. जिस पर लिखा था- 'बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा रोकें.'

न्यूयॉर्क के हडसन नदी के ऊपर फहराते समय यह बड़ा बैनर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर लगा हुआ था. बांग्लादेश हिंदू समुदाय के सदस्य सितांगशु गुहा ने एएनआई को बताया, 'बांग्लादेश में हिंदू विलुप्त होने के कगार पर हैं. उम्मीद है कि इससे दुनिया में जागरूकता बढ़ेगी और संयुक्त राष्ट्र, बांग्लादेश में उग्रवादी इस्लामी ताकतों के पीड़ितों को बचाने के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रेरित होगा. अगर बांग्लादेश हिंदू मुक्त हो जाता है तो यह अफगानिस्तान 2.0 बन जाएगा.'

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से की गई मांग

इवेंट के ऑर्गेनाइजर रहे इंटरफेथ ह्यूमन राइट्स कोलिशन के सदस्य पंकज मेहता ने कहा, 'अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद राजनीति को किनारे रखकर 1971 के बांग्लादेश नरसंहार को आधिकारिक रूप से मान्यता दे जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा नरसंहार था. तीन अमेरिकी संगठन - लेमकिन इंस्टीट्यूट फॉर जेनोसाइड प्रिवेंशन, जेनोसाइड वॉच और इंटरनेशनल कोलिशन ऑफ साइट्स ऑफ कॉन्शियस ने पहले ही यहां हुए अत्याचारों को नरसंहार के रूप में मान्यता दे दी है, जिसमें मुख्य रूप से हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र को भी ऐसा ही करना चाहिए.'

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और लिंचिंग

एयरलाइन बैनर के जरिए हिंदुओं की रक्षा की मांग हाल ही में हुए हिंसा, लिंचिंग, नाबालिग लड़कियों के अपहरण और जबरन नौकरी से इस्तीफा देने की खबरों के बाद सामने आई है. इससे हुए हिंसा में करीब 200,000 बांग्लादेशी हिंदू प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता पलटने के बाद हिंदुओं पर लगभग 250 सत्यापित हमले हुए और 1,000 से अधिक घटनाओं की सूचना मिली. बांग्लादेश में 1971 के नरसंहार में 2.8 मिलियन लोगों की हत्या हुई, जिनमें से अधिकतर हिंदू थे. इसके अलावा 200,000 से अधिक महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया था. बांग्लादेश की हिंदू आबादी 1971 में 20% से घटकर आज 9% रह गई है.

अगला लेख