अमेरिका ने चीन पर फिर मारा टैक्स बम, 125 को पहुंचाया 145; Dow 1200 अंक गिरा!
ट्रेड वॉर की ताज़ा और सबसे तीखी झलक तब देखने को मिली जब अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी में यह अब तक की सबसे बड़ी व्यापारिक कार्रवाई मानी जा रही है. ये फैसला तब आया जब चीन ने अमेरिकी सामानों पर 84% का जवाबी टैरिफ लगाया.

ट्रेड वॉर की ताज़ा और सबसे तीखी झलक तब देखने को मिली जब अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी में यह अब तक की सबसे बड़ी व्यापारिक कार्रवाई मानी जा रही है. ये फैसला तब आया जब चीन ने अमेरिकी सामानों पर 84% का जवाबी टैरिफ लगाया.
नए कार्यकारी आदेश में न सिर्फ सामान्य चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाया गया है, बल्कि चीन से आने वाले कम कीमत वाले पैकेजों पर भी भारी शुल्क लगा दिया गया है। इससे Shein और Temu जैसे चीन-आधारित ऑनलाइन रिटेलर्स को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि ‘de minimis’ छूट को अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
2 मई से, 800 डॉलर या उससे कम मूल्य के अमेरिकी पैकेजों पर 120% टैरिफ लागू होगा, जो पहले से 30 प्रतिशत अधिक है। इतना ही नहीं, हर पार्सल पर $100 का फ्लैट चार्ज भी लगेगा, जो 1 जून से $200 तक बढ़ जाएगा।
नया आदेश ट्रांसपोर्ट कंपनियों को यह विकल्प देता है कि वे प्रतिशत के हिसाब से टैरिफ चुनें या फिर तयशुदा फ्लैट रेट अपनाएं, लेकिन एक बार फैसला करने के बाद एक महीने तक वही विकल्प लागू रहेगा।
इस अचानक हुए झटके से अमेरिकी स्टॉक मार्केट भी हिल गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1200 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई, जबकि S&P 500 में 3.58% और Nasdaq में 4.25% की गिरावट आई।