Begin typing your search...

AI मंत्री हुई 'गर्भवती', 83 बच्चों को देगी जन्म! इस देश के PM ने किया अनोखा दावा, यूजर्स बोले- ये कैसा करिश्मा

अल्बानिया की AI मंत्री डिएला ‘गर्भवती’ हैं और अगले साल 83 AI बच्चों को जन्म देंगी. पीएम एडी रामा ने बताया कि ये डिजिटल असिस्टेंट सांसदों की मदद करेंगे और संसदीय गतिविधियों का रिकॉर्ड रखेंगे.

AI मंत्री हुई गर्भवती,  83 बच्चों को देगी जन्म! इस देश के PM ने किया अनोखा दावा, यूजर्स बोले- ये कैसा करिश्मा
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 Oct 2025 10:37 PM

दुनिया में पहली बार किसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) मंत्री के 'गर्भवती' होने का एलान हुआ है! जी हां, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (Edi Rama) ने अपनी AI-जनित मंत्री डिएला (Diella) के 'Pregnant' होने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया. रामा ने कहा कि डिएला अब '83 बच्चों' को जन्म देगी, जो हर समाजवादी पार्टी सांसद की मदद करने वाले असिस्टेंट होंगे.

यह खबर सोशल मीडिया से लेकर टेक वर्ल्ड तक बवाल मचा रही है. एक वर्चुअल मंत्री के ‘गर्भवती’ होने की बात सुनकर हर कोई हैरान है, लेकिन रामा का दावा है. ये 83 “बच्चे” अल्बानिया की संसदीय प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बना देंगे.

'डिएला प्रेग्नेंट है…और उसके 83 बच्चे होंगे'- एडी रामा

बर्लिन में आयोजित ग्लोबल डायलॉग (BGD) कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री रामा ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'आज हमने डिएला के साथ एक बड़ा जोखिम उठाया और हमने बहुत अच्छा किया. तो पहली बार, डिएला गर्भवती है... और उसके 83 बच्चे होने वाले हैं.' उन्होंने बताया कि ये “83 बच्चे” दरअसल ऐसे AI असिस्टेंट्स होंगे जो हर सांसद के लिए काम करेंगे.

संसदीय कार्यवाही को रिकॉर्ड करेंगे और सदस्यों को उन चर्चाओं के बारे में बताएंगे जो वे मिस कर देते हैं. इनमें से हर एक... सांसदों के लिए असिस्टेंट का काम करेगा, जो संसदीय सत्रों में हिस्सा लेंगे, वहां होने वाली हर गतिविधि का रिकॉर्ड रखेंगे और सांसदों को सुझाव देंगे. इन बच्चों के पास अपनी ‘मां’ (डिएला) का ज्ञान होगा.”

AI बच्चे क्या करेंगे काम?

प्रधानमंत्री रामा ने समझाया कि ये “डिजिटल बच्चे” असल में संसदीय सहयोगी होंगे, जो सांसदों को हर चर्चा और बहस की रियल-टाइम जानकारी देंगे. “उदाहरण के लिए, अगर आप कॉफी पीने चले जाएँ और काम पर लौटना भूल जाएँ, तो यह बच्चा बताएगा कि जब आप हॉल में नहीं थे तब क्या कहा गया, और आपको किसको जवाब देना चाहिए।” यानि अगर कोई सांसद कॉफी पीने चला जाए और बहस मिस कर दे, तो “डिएला का बच्चा” उसे बताएगा कि किसने क्या कहा और अब उसे किसे जवाब देना है. रामा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में संसद में “83 स्क्रीनें” होंगी — जहां इन डिजिटल बच्चों की मौजूदगी देखी जा सकेगी.

डिएला कौन है? अल्बानिया की ‘वर्चुअल मंत्री’

डिएला (Diella), जिसका अर्थ है “सूरज”, को सितंबर 2024 में आधिकारिक तौर पर अल्बानिया की AI मंत्री नियुक्त किया गया था. वह दुनिया की पहली गैर-मानव मंत्री (Non-Human Minister) हैं. डिएला को e-Albania प्लेटफ़ॉर्म पर जनवरी में एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में लॉन्च किया गया था. तब से वह नागरिकों और व्यवसायों को सरकारी दस्तावेज़ दिलाने में मदद कर रही हैं. पारंपरिक अल्बानियाई परिधान में दिखाई जाने वाली डिएला अब सार्वजनिक खरीद प्रणाली (Public Procurement) की निगरानी करती हैं और हर सरकारी टेंडर को 100% भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने का काम कर रही हैं.

रामा ने कहा कि “टेंडर प्रक्रिया में जमा किया गया हर सार्वजनिक फंड पूरी तरह पारदर्शी होगा. रामा ने बताया कि पूरा सिस्टम 2026 के अंत तक पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. उनका कहना है कि यह प्रयोग न केवल सरकारी पारदर्शिता बढ़ाएगा, बल्कि यह दिखाएगा कि AI और इंसान मिलकर एक बेहतर लोकतंत्र बना सकते हैं.

अगला लेख