तालिबान के साए में लड़ाके से लड़ा रहा इश्क, ब्रिटिश टूरिस्ट घूमने पहुंचा था अफ़गानिस्तान; आगे कहानी में...
तोयोसी ने बताया कि उन्हें रोमांचक और खतरनाक जगहों पर घूमना बहुत पसंद है. पिछले दो सालों में वो 69 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इराक, सीरिया और बेलारूस जैसी जगहों पर जाने के बाद उन्होंने अब तक का सबसे जोखिम भरा और साहसी ट्रिप अफ़गानिस्तान को बताया. यही नहीं, उन्होंने दावा किया कि इस दौरान उनका तालिबान के एक सदस्य के साथ रोमांटिक रिश्ता भी बन गया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट के मुताबिक यूके के बाथ शहर में रहने वाले 30 साल के फाइनेंशियल एडवाइजर तोयोसी ओसाइडिंडे ने अपनी छुट्टियां किसी आम जगह पर नहीं, बल्कि तालिबान के कब्जे वाले अफ़गानिस्तान में बिताईं.
तोयोसी ने बताया कि उन्हें रोमांचक और खतरनाक जगहों पर घूमना बहुत पसंद है. पिछले दो सालों में वो 69 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इराक, सीरिया और बेलारूस जैसी जगहों पर जाने के बाद उन्होंने अब तक का सबसे जोखिम भरा और साहसी ट्रिप अफ़गानिस्तान को बताया. यही नहीं, उन्होंने दावा किया कि इस दौरान उनका तालिबान के एक सदस्य के साथ रोमांटिक रिश्ता भी बन गया.
ऐसे मिली देश में एंट्री
11 दिन की अपनी यात्रा के दौरान 30 साल के टोयोसी ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से अफ़गानिस्तान की सीमा के पास स्थित पेशावर शहर पहुंचे. वहां उन्होंने अफ़गान दूतावास में जाकर जरूरी दस्तावेज़ पूरे किए. इसके बाद, अफ़गानिस्तान में घुसने से पहले उनका सामना हथियारों से लैस तालिबान अधिकारियों से हुआ, जिन्होंने उनसे कुछ सवाल पूछे. सारी जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने देश में यात्रा की इजाज़त दे दी.
तालिबानी लड़ाके से हुआ प्यार
तोयोसी होटल में रूके थे. जहां पर तालिबान का एक लड़ाका सिक्योरिटी गार्ड था. वह गार्ड अक्सर तोयोसी के को कमरे में जरूरत का सामान देता है. इतना ही नहीं, इस दौरान दोनों के बीच मामूली बात भी होती थी. जहां एक दिन तोयोसी ने उसे अपने कमरे में बुलाया और दोनों ने साथ बैठकर टीवी शो देखा. इसी दौरान उनके बीच नज़दीकियां बढ़ीं, रोमांस हुआ और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
तोयोसी ने बताया तालिबान का सच
तोयोसी ने वहां कई गांवों और लोकल बाज़ारों का दौरा किया. स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और उनके साथ बैठकर बिरयानी भी खाई. तोयोसी ने बताया कि अफ़गानिस्तान में उसने कुछ ऐसी चीज़ें देखीं, जो उसके लिए हैरान करने वाली थीं. उसने देखा कि वहां महिलाएं बाहर काम कर रही थीं और मेकअप भी कर रही थीं, जो उसके मुताबिक तालिबान शासन को लेकर उसकी सोच से बिल्कुल अलग था.