सेक्स के लिए 70 साल की ग्रैनी ने पति को छोड़ा, अब हो गई 'जवान', मिली असली खुशी!
लंदन की रहने वाली 70 वर्षीय टीना पेम्बरटन का कहना है कि वह अब खुद को फिर से जवान महसूस कर रही हैं. तीन पोते-पोतियों की दादी टीना ने 34 साल की शादी तोड़ दी और उसके बाद नई ज़िंदगी की शुरुआत की. अब वो डेटिंग ऐप्स पर एक्टिव हैं, नए लोगों से मिल रही हैं और अपनी सेक्स लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.

लंदन की रहने वाली 70 वर्षीय टीना पेम्बरटन का कहना है कि वह अब खुद को फिर से जवान महसूस कर रही हैं. तीन पोते-पोतियों की दादी टीना ने 34 साल की शादी तोड़ दी और उसके बाद नई ज़िंदगी की शुरुआत की. अब वो डेटिंग ऐप्स पर एक्टिव हैं, नए लोगों से मिल रही हैं और अपनी सेक्स लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
टीना बताती हैं, 'मैं खुद को उम्र से परे महसूस करती हूं, जैसे फिर से किशोरी बन गई हूं. 20 साल पहले से ज्यादा अच्छा दिखती हूं और अब ज्यादा खुश हूं. टीना ने करीब 8 साल पहले अपने 18 साल बड़े पति से अलग होने का फैसला किया. वह कहती हैं, 'गांव की एक शांत ज़िंदगी मेरे लिए नहीं थी. मैं एक्टिव और रोमांच से भरा जीवन चाहती थी. इसलिए लंदन आकर अपने 31 साल के बेटे जोश के साथ रहने लगी.
डेटिंग ऐप्स से मिली नई दिशा
Need To Know में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन आने के बाद किसी ने उन्हें ऑनलाइन डेटिंग की सलाह दी. टीना कहती हैं, “मैंने कभी डेटिंग ऐप नहीं चलाया था लेकिन मैंने प्रोफाइल बनाई और फिर सिलसिला शुरू हुआ. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैंने अपने से बड़े, छोटे और हम उम्र पुरुषों को डेट किया, लेकिन हैरानी की बात है कि उम्र दराज पुरुष भी अब तक मैच्योर नहीं हो पाए हैं.'
सेक्स लाइफ का नया अध्याय
टीना खुलकर स्वीकार करती हैं कि इस उम्र में उन्हें अपनी सेक्शुअलिटी को फिर से खोजने का मौका मिला. एक डेटिंग पार्टनर के साथ अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं उम्र के साथ सब कुछ सूख जाता है, लेकिन उन्होंने लुब्रिकेंट्स और बाकी सब चीज़ों का सही इस्तेमाल किया और मुझे बेहद खास महसूस कराया. मैं तो जैसे सातवें आसमान पर पहुंच गई.
‘झुर्रियों को छोड़ो, आंखों की चमक देखो’
टीना कहती हैं कि समाज में उम्रदराज महिलाओं को डेटिंग या सेक्स की बात करने पर नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन अब समय है कि ये टैबू खत्म किया जाए. 'लोग उम्र देखकर ही रिजेक्ट कर देते हैं, पर भावनाएं उम्र से थोड़ी नहीं बदलतीं. टीना अब टिकटॉक पर भी एक्टिव हैं और अपने अच्छे-बुरे डेटिंग अनुभव साझा करती हैं. वह चाहती हैं कि उनके जैसी उम्र की दूसरी महिलाएं भी खुलकर अपनी इच्छाएं व्यक्त करें.
उन्होंने कहा, 'कई बार मुझे लोग एक हफ्ते बात करके गायब हो जाते हैं, लेकिन अब मुझे बुरा नहीं लगता. मैंने इसे समझ लिया है और अब मैं भी वैसा ही करती हूं. टीना अब 'Lovehoney' नामक ब्रांड की ‘Queen Bees’ टीम की सदस्य हैं- एक विशेषज्ञ पैनल जो सेक्स और उम्र से जुड़े टैबू को तोड़ने के लिए काम कर रहा है.
उनका संदेश साफ है: “कोई भी आपको यह ना बताए कि इस उम्र में आपको डेटिंग, सेक्स या मस्ती नहीं करनी चाहिए. यह बहुत स्वस्थ है, एंडोर्फिन्स के लिए अच्छा है और आत्मविश्वास के लिए ज़रूरी भी. टीना कहती हैं, “मैं अब भी हैरान होती हूं कि ज़िंदगी में ये सब हो रहा है. हर दिन खुद को सरप्राइज़ कर रही हूं और यही सबसे खास बात है.