Begin typing your search...

अफगानिस्तान में भूकंप के चलते 7 लोगों की मौत और 150 घायल, मलबे में अब भी फंसे लोग; देखें हादसे के 5 Videos

अफगानिस्तान में सोमवार, 3 नवंबर को तड़के सुबह जोरदार भूकंप आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 रही. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप में लोगों के मरने की खबर आ रही है.

अफगानिस्तान में भूकंप के चलते 7 लोगों की मौत और 150 घायल, मलबे में अब भी फंसे लोग; देखें हादसे के 5 Videos
X
( Image Source:  X : @NilofarAyoubi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Nov 2025 9:36 AM IST

अफगानिस्तान में सोमवार, 3 नवंबर की तड़के सुबह एक जोरदार भूकंप आया, जिसने देश के उत्तरी हिस्से में भारी दहशत और तबाही मचा दी. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई. इसका केंद्र मजार-ए-शरीफ शहर के पास खोल्म इलाके में जमीन के 28 किलोमीटर नीचे था. स्थानीय समयानुसार यह भूकंप लगभग 2 बजे आया, जिससे कई लोग आधी रात को अपने घरों से बाहर भागने लगे. खासतौर पर मजार-ए-शरीफ जैसे घनी आबादी वाले शहर में लोग डर के मारे सड़क पर निकल आए. लोगों को डर था कि इस तेज झटके के कारण उनके घरों को नुकसान हो सकता है.

कुछ परिवारों ने बताया कि उनके बच्चे डर के मारे सीढ़ियों से नीचे भाग रहे थे, कई घरों में दीवारों की प्लास्टर टूट गए और खिड़कियां चटक गईं. अधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 घायल बताए जा रहे हैं. पिछली दो महीनों में अफगानिस्तान में यह दूसरा बड़ा भूकंप है. इससे पहले अगस्त महीने में देश के पूर्वी हिस्से में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे. अब ऐसे में वहां से कुछ भयानक वीडियो सामने आएं हैं. आइयें नजर डाले इन वीडियो पर.

1- सीसीटीवी फुटेज में वह पल दिखाया गया है जब कुछ समय पहले अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में 6.3 एम. का शक्तिशाली भूकंप आया था.

2 - अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के खुल्म जिले में - जो आज रात के भूकंप का केंद्र है और पड़ोसी प्रांत बल्ख में पहाड़ ढह गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों की जानें गई हैं.

3 - प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, कल रात अफगानिस्तान के कई प्रांतों में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे बल्ख प्रांत के शोलगारा जिले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.

4 - बल्ख के शोलगारा में भूकंप के कारण कुछ लोग ढहे हुए घरों के नीचे फंस गए हैं और सुरक्षा बल उन्हें बचाने के लिए काम कर रहे हैं

5 - बल्ख प्रांत में अफ़ग़ान-तुर्क स्कूल की इमारत 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हो गई

विशेषज्ञों के मुताबिक, अफगानिस्तान भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील इलाका है और यहां अकसर इस तरह के झटकों का खतरा बना रहता है। सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. इस भूकंप ने देश में फिर से भूकंप से जुड़े खतरे की गंभीरता को सामने लाया है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख