Begin typing your search...

1000 से अधिक मौतें, 2376 घायल, मलबे में फंसी जिंदगी, भारत की मदद... शताब्दी के सबसे बड़े भूकंप के एक दिन बाद क्या है म्यांमार का हाल?

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है, जबकि 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 1,002 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,376 लोग घायल हुए हैं. भूकंप के बाद म्यांमार का हाल बेहाल हो गया है. मरने वालों के आंकड़े जो अब सामने आ रहे हैं, वो बेहद हैरान कर देने वाला है.

1000 से अधिक मौतें, 2376 घायल, मलबे में फंसी जिंदगी, भारत की मदद... शताब्दी के सबसे बड़े भूकंप के एक दिन बाद क्या है म्यांमार का हाल?
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 29 March 2025 11:14 AM IST

Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार 28 मार्च को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हो गए है. ये आंकड़ा चौंका देने वाला है. थाईलैंड में बैंकॉक के अधिकारियों ने बताया कि तीन निर्माण स्थलों से 6 लोग मारे गए, 22 घायल हुए और 101 लोग लापता हैं, जिनमें ऊंची इमारत भी शामिल है.

म्यांमार विनाशकारी भूकंप के बाद 10 UPDATES-

  1. बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने कहा कि मलबे में और लोगों के जीवित होने की संभावना है. भूकंप के एक दिन बाद शनिवार सुबह रेस्क्यू जारी है.
  2. 7.7 तीव्रता का हल्का भूकंप म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में दोपहर के समय आया, जिसके कुछ मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका आया.
  3. भूकंप के कारण म्यांमार के बड़े हिस्से में कई बिल्डिंग या तो पूरी तरह से गिर चुकी या फिर डैमेज हो चुकी है. पुल गिर गए और सड़कें टूट गईं. वहीं दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भारी नुकसान की खबर है.
  4. पड़ोसी थाईलैंड में भूकंप के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, मुख्य रूप से बैंकॉक के चतुचक बाजार के पास निर्माणाधीन ऊंची इमारत के ढहने के कारण. मलबे में 100 से अधिक श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है.

  5. अमेरिकी भूगर्भशास्त्रियों के अनुसार, यह म्यांमार में एक शताब्दी से भी अधिक समय में आया सबसे बड़ा भूकंप था और इसके झटके इतने शक्तिशाली थे कि भूकंप के केंद्र से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैंकॉक में स्थित इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा.
  6. लोगों में दहशत का ये माहौल है कि लोग घर के अंदर नहीं जा रहे हैं. अब उन्होंने रोड पर ही शरण ले ली है.
  7. म्यांमार के इस बुरे समय में मित्र भारत ने मदद भेजी है. टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहुंच गई है.
  8. मलेशिया भी मदद को आगे आया है. मलेशिया, म्यांमार के यांगून में 50 सदस्यीय मानवीय सहायता और आपदा राहत दल तैनात करेगा, जिसका नेतृत्व एक सैन्य टुकड़ी के कमांडर और 49 बचावकर्मी करेंगे.
  9. थाईलैंड के बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत में काम करने वाले श्रमिकों के रिश्तेदार बचाव दल पीड़ितों की तलाश में इंतजार कर रहे हैं. उन्हें एक उम्मीद है कि उनके अपने रेस्क्यू कर बाहर निकाले जाएंगे.
  10. अमेरिकी भूगर्भीय सेवा की स्वचालित प्रणाली, पेजर का अनुमान है कि म्यांमार में कल आए भूकंप से 10,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं.
अगला लेख