Begin typing your search...

हिंदू मंदिर में हमला करने वाले 3 गिरफ्तार, विरोध में शामिल कनाडाई पुलिसकर्मी सस्पेंड, भारत ने की ट्रूडो सरकार की निंदा

कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. हमले की तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान खालिस्तानी झंडे लेकर उग्र प्रदर्शनकारी मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों से भिड़ गए. कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, मंदिर के बाहर खालिस्तानियों द्वारा झंडे लगे डंडे से हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है.

हिंदू मंदिर में हमला करने वाले 3 गिरफ्तार, विरोध में शामिल कनाडाई पुलिसकर्मी सस्पेंड, भारत ने की ट्रूडो सरकार की निंदा
X
( Image Source:  @mrs_roh08 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Nov 2024 10:59 AM IST

Canada News: कनाडा और भारत के पीछे पिछले कुछ समय से खालिस्तानी समर्थक हरदीर सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. हमले की तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू सभा में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों के हमले में 3 लोगों पर एक्शन लिया गया है. साथ ही खिलास्तानियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले कनाडाई पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है.

कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी

पील रीजनल पुलिस ने बताया कि इन तीनों को ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस ने चौथे शख्स को अरेस्ट किया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें हिंदू सभा मंदिर के आस-पास के मैदान में लोग एक-दूसरे पर झंडे से वार करते दिखाई दिए.

एस जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएम मोदी से कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एस जयशंकर कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयशंकर ने कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर में कल जो कुछ हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. यह अस्वीकार्य है कि कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिकों पर निगरानी रखी गई है.

विदेश मंत्रालय ने की हमले की निंदा

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को कहा था, "हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा." इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार "चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करती है", और कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि सभी पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा की जाए.

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हमले की निंदा की और कहा कि यह भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने का कायराना प्रयास था. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखा, "हिंसा के ऐसे घटनाएं कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं." वहीं पीएम ट्रूडो ने एक्स पोस्ट में कहा, "ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है. प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.

क्या है मामला?

ब्रैम्पटर स्थित हिंदू सभा मंदिर में रविवार को खालिस्तानियों द्वारा हमला किया गया. इस दौरान खालिस्तानी झंडे लेकर उग्र प्रदर्शनकारी मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों से भिड़ गए. कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, मंदिर के बाहर खालिस्तानियों द्वारा झंडे लगे डंडे से हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है. इस घटना के बाद कनाडाई हिंदु एकजुट हो गए हैं.

अगला लेख