1 बिलियन डॉलर का महल और 14 प्राइवेट जेट्स... जानें कितने रईस हैं कतर के अमीर शेख तमीम
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे. पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सोशल मीडिया पर उन्हें 'भाई' बताया. कतर भारत के लिए एक अहम व्यापारिक और ऊर्जा आपूर्तिकर्ता देश है. इस दौरे से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का विमान लैंड हुआ, माहौल में एक अलग ही गर्मजोशी देखने को मिली. पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर भी भाईचारे का यह नजारा दिखा, जब पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में 'भाई' कहकर संबोधित किया.
लेकिन ये मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी. कतर जो दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है, भारत के लिए डिप्लोमैटिक और स्ट्रेटेजिक दोनों ही रूप से बहुत अहम है. सिर्फ 30 लाख की आबादी वाला यह देश तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार के कारण एक ग्लोबल पावरहाउस है. इसके शासक शेख तमीम, जिनका कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद प्रभावशाली है, अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. आइये जानते हैं कि कितनी लग्जरी उनकी लाइफ है.
रॉयल परिवार का रहा है दबदबा
कतर की बागडोर शुरुआत से ही अल-थानी परिवार के हाथों में रही है. शेख तमीम भी इसी शाही वंश के सदस्य हैं. 3 जून 1980 को कतर की राजधानी दोहा में जन्मे तमीम, कतर के पूर्व अमीर हमद बिन खलीफा अल-थानी के चौथे बेटे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लंदन के हॉरो स्कूल से पूरी की और फिर रॉयल मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वह कतर लौटे और सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए. 2013 में जब उनके पिता ने राजगद्दी छोड़ी, तब तमीम को कतर का अमीर घोषित कर दिया गया. उनके शासनकाल में कतर ने आर्थिक, सैन्य और वैश्विक राजनीति में जबरदस्त मजबूती हासिल की है.
लग्जरी लाइफस्टाइल और अकूत संपत्ति
अब अगर उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें, तो यह किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. दोहा के रॉयल पैलेस में रहने वाले तमीम के महल की कीमत करीब 1 बिलियन डॉलर है, जिसमें 100 से ज्यादा कमरे, गोल्डन नक्काशी और 500 कारों की पार्किंग की सुविधा है. उनके पास ओमान में भी एक आलीशान व्हाइट पैलेस है, जबकि लंदन में उन्होंने 140 मिलियन डॉलर में खरीदी गई प्रॉपर्टी को एक सुपर लग्जरी हवेली में बदल दिया है. इसमें 17 बेडरूम, 14 लाउंज, एक सिनेमाघर, जूस बार और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल है.
यॉट्स, सुपरकार्स और प्राइवेट जेट्स का कलेक्शन
अब अगर उनकी गाड़ियों और शाही सुविधाओं की बात करें, तो तमीम के पास बुगाटी दीवो, वेरॉन, फरारी अपर्टा, लैंबॉर्गिनी सेंटेनैरियो और रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. यहीं नहीं, उनके पास 400 मिलियन डॉलर की कीमत वाली एक सुपरयॉट 'कटारा' भी है, जिसमें हेलीपैड, 35 मेहमानों के लिए जगह और 90 क्रू मेंबर्स की सुविधा मौजूद है.
कतर का शाही परिवार केवल रॉयल्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके पास एक स्पेशल एयरलाइन 'कतर अमीरी फ्लाइट' भी है, जिसमें 14 प्राइवेट जेट्स शामिल हैं. इनके 3 बोइंग 747-8 जेट ही अकेले 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा के हैं.
पेंटिंग्स के हैं शौक़ीन
तमीम और उनका परिवार केवल लग्जरी लाइफस्टाइल तक सीमित नहीं है, बल्कि इन्हें फाइन आर्ट्स का भी जबरदस्त शौक है. 2011 में कतर के शाही परिवार ने 250 मिलियन डॉलर में 'द कार्ड प्लेयर्स' नाम की एक दुर्लभ पेंटिंग खरीदी. इसके अलावा व्हाइट सेंटर (72.8 मिलियन डॉलर) और मेन इन हर लाइफ (63.4 मिलियन डॉलर) जैसी महंगी पेंटिंग्स भी उनके कलेक्शन में शामिल हैं.
भारत-कतर रिश्ते हैं अहम
अब सवाल ये है कि शेख तमीम का भारत दौरा इतना अहम क्यों है? दरअसल, कतर भारत के लिए सिर्फ एक व्यापारिक पार्टनर नहीं, बल्कि ऊर्जा आपूर्ति का एक बड़ा स्रोत भी है. भारत को LNG (Liquefied Natural Gas) की बड़ी सप्लाई कतर से ही होती है. दूसरी ओर, करीब 7 लाख भारतीय कतर में काम करते हैं और वहां की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. ऐसे में कतर के अमीर का भारत दौरा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि ऊर्जा, व्यापार और कूटनीति के लिहाज से बेहद अहम है.