Begin typing your search...

'गरीब लोगों के फैन और उनके राजा थे Zubeen Garg', 'या अली' गाने से फेमस हुए जुबीन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि- Video

X
Tribute | Zubeen Garg | Emotional Moment | Assam Legend | Special Message
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Nov 2025 6:07 PM

CMD नृपेन दास ने आज असम के प्रिय और दिग्गज गायक जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जुबीन की संगीत यात्रा, उनकी सहजता, और लोगों के दिलों पर पड़े उनके गहरे प्रभाव को याद करते हुए कहा कि जुबीन केवल एक महान कलाकार ही नहीं, बल्कि असम की आत्मा और संस्कृति की धड़कन थे. श्रद्धांजलि सभा के दौरान नृपेन दास ने जुबीन को एक “म्यूज़िकल आइकन और मानवीयता के प्रतीक” बताते हुए कहा कि उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. वहीं, कार्यक्रम के बाद जुबीन के मानवीय मूल्यों को सम्मान देते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और मिठाई वितरित की गई.


जुबिन गर्ग
अगला लेख