जुबीन गर्ग असम की आत्मा और ब्रह्मपुत्र की धड़कन को दिल्ली में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान याद किया गया. ‘या अली’ जैसे बॉलीवुड हिट से लेकर क्षेत्रीय गीतों तक, जुबीन दा ने अपनी आवाज़ से संस्कृति को नई पहचान दी. इस आयोजन में असम के लोगों के साथ कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं जिसमें मशहूर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा और बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान शामिल हुए. उन्होंने इस अद्वितीय कलाकार को भावपूर्ण सम्मान दिया.