मिलिए Diella से... दुनिया की पहली AI-मंत्री, जिसे अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए नियुक्त किया है. जनवरी 2025 में माइक्रोसॉफ्ट की मदद से e-Albania प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में लॉन्च हुई Diella अब सीधे कैबिनेट का हिस्सा बन चुकी है. उसका सबसे बड़ा मिशन है- 100% भ्रष्टाचार-मुक्त सार्वजनिक टेंडर सुनिश्चित करना. क्या यह कदम वाकई भ्रष्टाचार खत्म कर पाएगा या फिर यह सिर्फ एक साहसिक राजनीतिक प्रयोग है? अल्बानिया उम्मीद कर रहा है कि यह प्रयास उसकी 2030 तक यूरोपियन यूनियन में सदस्यता की राह आसान करेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या AI राजनीति को वाकई साफ कर पाएगा!