बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने एक बार फिर NDA की एकजुटता पर भरोसा जताया है. मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है, हम सबने यह फैसला गृह मंत्री अमित शाह जी के विवेक पर छोड़ दिया है. वह जो तय करेंगे, NDA उसी का सम्मान करेगा.” उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि व्यक्तिगत रूप से उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री का नाम चुनाव से पहले घोषित होना चाहिए था, ताकि किसी तरह की असमंजस की स्थिति न बने.