जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने कायराना हमला कर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इससे जनता में काफी आक्रोश है. वे इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भारत अब State of War" डिक्लेयर करेगा? इस वीडियो में हम बताएंगे: State of War का असली मतलब क्या होता है, भारत ने पहले कब-कब युद्ध लड़ा और कैसे, इसके legal, economic और geopolitical प्रभाव और सबसे अहम-क्या हम तैयार हैं उस युद्ध की कीमत चुकाने के लिए? देखिए ये detailed, emotional और fact-based वीडियो — और सोचिए, क्या युद्ध ही आख़िरी रास्ता है?