बिग बॉस 19 में एक बार फिर घर में ड्रामा और हंगामा अपने चरम पर है. हर सीज़न में कुछ कंटेस्टेंट्स को ‘वैंप’ के रूप में देखा जाता है, जो बोल्ड और विवादास्पद व्यवहार से हाउस की राजनीति को हिला देते हैं। ये वैंप न सिर्फ खेल को बदलते हैं बल्कि दर्शकों को जोड़ने और शो के ट्रेंड बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. इस सीज़न में वैंप की भूमिका कौन निभा रहा है? क्या यह तेज-तर्रार और चुलबुली कंटेस्टेंट है, या फिर शांत रणनीतिकार जो पीछे से गेम की धुरी घुमा रहे हैं? चलिए, जानते हैं बिग बॉस 19 के वैंप की कहानी और उसकी खेल पर असर.