उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है. सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले मौलाना रेहान रजा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौलाना ने कथित तौर पर हिंदू समाज के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. वीडियो में उन्हें '80 करोड़ हिंदुओं को जूते की नोक पर रखने' जैसी विवादित बात कहते सुना गया, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी .