उत्तर प्रदेश के बरेली में हालिया उपद्रव और तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच महिला SOG की पहली कमांडो यूनिट ने सड़कों पर सुरक्षा और शांति कायम करने का महत्वपूर्ण काम किया. ASP अंशिका वर्मा की कमान में कार्यरत यह टीम न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है, बल्कि जनता के बीच विश्वास का भी माहौल बनाती है. प्रदेश की पहली महिला कमांडो यूनिट के नेतृत्व में अंशिका वर्मा ने दिखाया कि महिलाएं भी सुरक्षा और ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं.