पंजाब और चंडीगढ़ में रिश्वतखोरी के आरोप में डीआईजी हरचरण भुल्लर और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. उनके चंडीगढ़ स्थित घर और अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की. कोठी से कुल 7.5 करोड़ रुपए कैश, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां और कई फ्लैट-जमीन के दस्तावेज बरामद हुए. नोटों की गिनती के लिए मशीनें लगानी पड़ीं. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि इतनी संपत्ति देखकर वे भी हैरान रह गए.