मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में श्रेयस अय्यर ने दबाव में धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया. 41 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए. मैच बारिश के कारण दो घंटे देर से शुरू हुआ, लेकिन ओवर पूरे खेले गए. मुंबई ने पहले बैटिंग कर 203 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नमन धी़र का अहम योगदान रहा. पंजाब की शुरुआत लड़खड़ाई लेकिन इंग्लिस और अय्यर की साझेदारी ने टीम को संभाल लिया. पंजाब अब पहली बार IPL फाइनल खेलेगा. एक बात जो अय्यर को बाकी कप्तानों से अलग बनाती है वो यह कि वो इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो इससे पहले दिल्ली को फाइनल में पहुंचा चुके हैं जबकि कोलकाता उनकी ही कप्तानी में एक बार चैंपियन बन चुकी है. अब देखना होगा कि अय्यर पंजाब के लिए भी कोलकाता जितने लकी साबित होते हैं या नहीं.