कोविड महामारी के दौरान चर्चा में आया तब्लीगी जमात एक बार फिर सुर्खियों में है. 19 अप्रैल 2025 से हरियाणा के Nuh में इस संगठन का बड़ा जलसा शुरू हो गया है, जो 21 अप्रैल तक चलेगा. मौलाना Saad की शिरकत की खबरें सामने आ रही हैं. जानें क्या है तब्लीगी जमात, इसका इतिहास, उद्देश्य और क्यों कुछ देशों में इस पर बैन है.