रामलला को हक दिलाने को कोर्ट कचहरी में धक्के हमने खाए, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में कई गौ-मांसाहारी बुला लिए गए! Video
जो राम मंदिर में राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का श्रेय लेने की होड़ में अपना ईमान-धर्म, पदों की गरिमा तक भूल गए. मैं उनसे बस इतना पूछना चाहता हूं कि उन्होंने सिवाए अखबारों में अपनी खबरें छपवाने के, रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया क्या? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब मैं मुगलों के वंशजों की तलाश में देश-दुनिया में मारा-मारा फिर रहा था तब, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का श्रेय लेने की होड़ करने वालों की लाइन में सबसे आगे खड़े, कथित महानुभाव-दुर्जन कहां थे? कहां थे वह सब जो मुंबई की पार्टियों में खाते हैं गौमांस पीते हैं मदिरा. जिन्हें नेताओं ने अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए बुलाया था राममंदिर (Ram Mandir) में रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा से भव्य समारोह में. जब मैं मुगल/बाबर ( Mughal Babar ) के वंशजों से दिल्ली में उनके पुरखों (मीर बाकी) के पुतले को फांसी चढ़वाने के बाद उसे आग लगवा रहा था, तब कहां थे गौमांस खाकर और मदिरा पीकर मुंबई (Bollywood) में हुड़दंग मचाने के लिए बदनाम, वे लोग जो राम मंदिर परिसर में रामलला के प्राण-मूर्ति प्रतिष्ठा समरोह में सादर आमंत्रित किए गए थे? यह तमाम सवाल खड़े किए अखिल भारत हिंदू महासभा ( Akhil Bharat Hindu Mahasabha ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज ( Swami Chakrapani Maharaj ) ने. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम-इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान (# SanjeevChauhan ) के साथ पॉडकास्ट के लिए दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में.