दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ट्रैफिक और वाहन नियमों को बेहद सख्त कर दिया है. अब राजधानी की सड़कों पर सिर्फ BS6 मानक वाली गाड़ियों को ही चलने की अनुमति होगी. BS6 से पुराने वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है और नियम तोड़ने पर गाड़ी सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने साफ कर दिया है कि PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के बिना अब राहत नहीं मिलेगी. 18 दिसंबर से जिन वाहनों के पास वैध PUC नहीं होगा, उन्हें पेट्रोल या डीज़ल भी नहीं दिया जाएगा. पेट्रोल पंपों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें. इस सब शोरशराबे के बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में है वो है BS6. क्या आप जानते हैं कि ये BS6 होता क्या है? जानने के लिए देखें ये वीडियो.