भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले ODI मैच में भारतीय टीम के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा 8 रन तो विराट कोहली बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. सभी को उम्मीद थी कि रोहित और विराट पहले वनडे में दमदार पारी खेलेंगे, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बाद अब इस तरह से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सीरीज इन दोनों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है. ये दोनो दिग्गज पहले ही टी-20i और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अगर ये दोनो वनडे से भी रिटायर हो जाएंगे तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से इन दोनों का पूरी तरह से रिश्ता टूट जाएगा.