Begin typing your search...

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी को कितना जानते हैं आप?

X
Vikram Misri : Foreign Secretary of India |Trusted by Three Prime Ministers, a Threat to Pakistan
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 12 May 2025 12:04 PM

चेहरा शांत, आवाज़ संयमित, लेकिन हर शब्द में ऐसा आत्मविश्वास...जैसे शब्द नहीं, वार हो. यही पहचान है भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी की, जो इस समय न सिर्फ देश के कूटनीतिक नेतृत्व का चेहरा हैं, बल्कि पाकिस्तान और उसके समर्थकों की नींद उड़ाने वाली सबसे सटीक आवाज़ भी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब दुनिया को भारत की स्थिति बताने की बारी आई, तो मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना किसी उत्तेजना के ऐसा संदेश दिया, जिसने इस्लामाबाद से लेकर वॉशिंगटन तक हलचल मचा दी. उन्होंने शांत लहजे में बताया कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, निर्णायक रणनीति पर चल रहा है — और यही बात पाकिस्तान को सबसे ज़्यादा खटक गई.