विजय कुमार विशाक पंजाब की जीत के असली हीरो बने. बतौर इंपैक्ट खिलाड़ी उन्होंने 15वें ओवर में गेंद संभाली और जॉस बटलर व शेरफाने रदरफोर्ड की तूफानी बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाया. गुजरात की टीम, जो 6 ओवर में 87 रन बना चुकी थी, विजय कुमार के स्पेल के दौरान सिर्फ 18 रन ही जोड़ सकी, जिससे पंजाब ने शानदार वापसी की.