बिहार की राजनीति में 33 साल पुराने यादव परिवार और सत्ता के रिश्ते की कहानी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. 1990 के दशक में कृष्णा यादव द्वारा बीजेपी विधायकों को तोड़कर लालू सरकार बचाने से शुरू हुआ यह राजनीतिक सफर 2025 में नए मोड़ पर पहुंचा, जब उनके भाई राजबल्लभ यादव आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए. उनकी पत्नी विभा देवी नवादा से विधायक बनीं, लेकिन विधानसभा में शपथ के दौरान उनके शब्दों में अटकना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोग ‘बिहार का दुर्भाग्य’ और वेब सीरीज 'महारानी’ से तुलना कर रहे हैं. देखें 'किस्से नेताओं के' की यह स्पेशल रिपोर्ट...