वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की देश के सबसे सुरक्षित ठिकाने से गिरफ्तारी ने वैश्विक राजनीति को झकझोर दिया है. स्टेट मिरर हिंदी के इस एक्सक्लूसिव बातचीत में Abhishek Srivastava ने बताया कि क्या यह कदम Donald Trump की खुली ताकत का प्रदर्शन है या तेल, नार्को-टेररिज्म और प्राकृतिक संसाधनों की वैश्विक जंग का हिस्सा. चर्चा में United Nations और NATO की भूमिका, Westphalian Sovereignty का भविष्य और इस पूरे घटनाक्रम में India के लिए अवसर व जोखिम शामिल हैं.