बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को भारी हंगामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस ने माहौल को और गरमा दिया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए, जिससे सदन में शोरगुल और वॉकआउट जैसी स्थिति बनी. विपक्षी दलों ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा, जबकि सत्तापक्ष ने विपक्ष के रवैये को गैर-जिम्मेदाराना बताया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.