बिहार की राजनीति में Upendra Kushwaha की पार्टी Rashtriya Lok Morcha गंभीर संकट से गुजर रही है. लगातार हो रहे इस्तीफों ने पार्टी में अंदरूनी कलह और परिवारवाद के आरोपों को हवा दे दी है. क्या यह हालात उपेंद्र कुशवाहा के राजनीतिक भविष्य के लिए खतरा बन सकते हैं? इन्हीं सवालों पर 26 दिसंबर 2025 को State Mirror Hindi के एडिटर इनवेस्टिगेशन Sanjeev Chauhan ने पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष Shabnam Roshan Fazil Khan से खास बातचीत की. शबनम खान हालिया बांग्लादेशी उच्चायोग विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहीं, जिससे अंतरिम सलाहकार Muhammad Yunus तक हलचल महसूस की गई.