Begin typing your search...

Triumph Scrambler 400 XC: स्टाइल, पावर और एडवेंचर का परफेक्ट मिक्स!

X
New Triumph Scrambler 400 XC: अब KTM और Royal Enfield Himalayan की छुट्टी!
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 14 July 2025 11:29 AM

Triumph Scrambler 400 XC एक दमदार और स्टाइलिश बाइक है जो ऑफ-रोडिंग और सिटी राइडिंग दोनों के लिए परफेक्ट है. 398cc का इंजन 40PS पावर और 37.5Nm टॉर्क देता है. इसकी टॉप स्पीड 170 kmph और माइलेज 25-27 kmpl है. शानदार सस्पेंशन, ड्यूल ABS, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, LED लाइट्स और टाइप-C पोर्ट इसे मॉडर्न बनाते हैं. ₹2.94 लाख एक्स-शोरूम कीमत वाली यह बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 और KTM 390 ADV X जैसी बाइक्स को टक्कर देती है. रेट्रो लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए ये एक बेहतरीन चॉइस है.


India News
अगला लेख