एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी Epidermodysplasia Verruciformis (EV), जिसे “ट्री मैन डिज़ीज़” कहा जाता है, ने एक शख्स की जिंदगी को डरावने दु:स्वप्न में बदल दिया है. पहले उसके नाखून पेड़ के तनों जैसे कठोर और उभरे हुए हो गए और अब त्वचा छाल जैसी सख्त हो गई है. असहनीय दर्द और तकलीफ़ के कारण वह डॉक्टरों से अपने हाथ काटने की गुहार लगा रहा है. यह रोग बेहद दुर्लभ है और इससे जूझना मरीजों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होता है.