Begin typing your search...

Tihar Jail: तिहाड़ के तिलिस्म में पहुंचने को जरूर देखें स्टेट मिरर हिंदी पॉडकास्ट ‘BLACK WARRANT’ की यह कड़ी...

X
Black Warrant writer Sunil Gupta Full Podcast on Tihar Jail | Netflix | State Mirror Hindi
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 May 2025 1:03 PM IST

नेटफिलिक्स द्वारा बनाई गई सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ ( Netflix Black Warrant ) इन दिनों चर्चा में है. #तिहाड़जेल (Tihar Jail) के पूर्व कानूनी सलाहकार #सुनीलगुप्ता ( Tihar Jail Sunil Gupta ) की किताब के आधार पर बनी सीरीज के जरिए ही दुनिया को तिहाड़ जेल के भीतर का तिलिस्म देखने-पढ़ने-सुनने को मिल सका. तिहाड़ जेल की नौकरी करके रिटायर तो बहुत अधिकारी हुए हैं अतीत में. जेल की नौकरी करने के बाद मगर किसी की इतनी कुव्वत न हो सकी कि, वे तिहाड़ जेल को लेकर चूं भी कर सकें. शायद इसलिए कि तिहाड़ जेल की नौकरी में उन्होंने भी जेल में बंद मुजरिमों-कैदियों से शायद अपने कुछ सिद्ध किए हों. क्योंकि तिहाड़ , सख्त जेल से ज्यादा रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के दुनिया के एक बड़े अड्डे के रूप में बदनाम है. यहां बंद चार्ल्स शोभराज ( Charles Sobhraj ), शेर सिंह राणा जैसे खूंखार कैदी तिहाड़ ( Tihar Jail ) जेल तोड़कर, हिंदुस्तानी हुकूमत को बता ही चुके हैं कि, तिहाड़ की चार-दिवारी किस कदर की कमजोर है. तिहाड़ जेल (दिल्ली जेल) के पूर्व महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदीप गोयल ( IPS Sandeep Goyel ) सस्पेंड हुए कई साल से घर बैठे हैं. यहां कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrasekhar ) जेल अफसर-सुरक्षाकर्मियों की मिली-भगत से जेल के भीतर ही ‘लड़कियां’ मंगवा कर मौज करता था, सो तो छोटी सी बात है. सुकेश चंद्रशेखर ने तो करोड़ों रुपए रिश्वत देकर जेल के तमाम अफसर-सुरक्षाकर्मियों को तनखा पर अपना ‘नौकर’ बनाकर रख लिया था. पकड़े जाने पर अब वे सब भ्रष्ट जेल अफसर-सुरक्षाकर्मी भी अपनी ही जेल में बंद पड़े हैं. आखिर ऐसी तिलिस्मी क्यों है तिहाड़ जेल, जिसके अंदर पहुंचते ही मुजरिम हो या जेल-मुलाजिम? सब के सब एक दूसरे के ‘गुलाम’ या फिर कहिए ‘भाई-भाई’ बन जाते हैं. यही सब बेबाकी से बयान किया है तिहाड़ जेल के पूर्व अधिकारी सुनील गुप्ता ने अप्रैल 2025 में, स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम #संजीवचौहान (#SanjeevChauhan ) द्वारा ‘Podcast’ को रिकॉर्ड किए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में.


अगला लेख