Begin typing your search...

Asia Cup: कहानी एशिया कप की, 41 साल पहले ऐसे हुई थी शुरुआत

X
Asia Cup History & India vs Pakistan 2025 Final | Story Behind ACC & Asia Cup
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 27 Sept 2025 10:29 AM

एशिया कप 2025 अपने रोमांचक फाइनल की ओर बढ़ रहा है, जिसमें पहली बार इतिहास में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में दोनों टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया और अब यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़े हाइप वाला मैच बन चुका है. एशिया कप की शुरुआत 41 साल पहले हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह टूर्नामेंट केवल क्रिकेट का आयोजन नहीं था बल्कि इसमें एक “प्रतिशोध” की भावना भी जुड़ी हुई थी? यह कहानी भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता और राजनीतिक तनाव से प्रभावित रही है. एशिया कप के पीछे का संगठन एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) है, जिसने एशिया के देशों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने और एक मंच पर प्रतिस्पर्धा कराने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट की नींव रखी. समय के साथ एशिया कप ने अपने प्रारूप, नियम और टीमें बदलते देखे, लेकिन इसका रोमांच और प्रतियोगिता की भावना हमेशा बरकरार रही.