असम में स्थित मां कामाख्या मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है और कई रहस्यों से घिरा हुआ है. मान्यता है कि यहां देवी स्वयं रजस्वला होती हैं, और इसी दौरान मंदिर के गर्भगृह के द्वार बंद रहते हैं. इस अद्भुत परंपरा और इससे जुड़ी कहानियां लोगों को हैरान कर देती हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य.