Begin typing your search...
'चिकन-नेक' के गरम माहौल में नेपाल-बांग्लादेश चुनाव भारत की 'अग्नि-परीक्षा'
India China Border Tension | Chicken Neck Belt | Bangladesh | Pakistan Military Relations | Hindi
इन दिनों भारत के भीतर और पड़ोसी देशों - चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान - में "चिकन नेक" मुद्दे ने हलचल मचा दी है. भारतीय सशस्त्र बलों से लेकर केंद्र सरकार तक सभी इस संवेदनशील इलाक़े पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन और पाकिस्तान द्वारा "अवसरवादी" बांग्लादेश के साथ मिलकर बढ़ती निकटता भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है. इसी रणनीतिक जटिलता के बीच भारत नेपाल और बांग्लादेश के आगामी चुनावों पर भी नजर टिकाए हुए है. इस तनावपूर्ण भू-राजनीतिक माहौल पर पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. सोढ़ी ने स्टेट मिरर हिंदी से विशेष बातचीत में अंदरूनी जानकारियां साझा कीं, जो भारत के लिए चेतावनी भी हैं और तैयारी का बिगुल भी. उनके बात की हमारे एडिटर (क्राइम इंवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने.





