उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली का मंदिर भक्तों की आस्था का अद्भुत केंद्र है. इस मंदिर की विशेषता है कि यहां बाबा को कंबल चढ़ाया जाता है. अमेरिका से लेकर भारत तक बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उनके भक्त हैं. उनकी दिव्यता और चमत्कारी अनुभवों के कारण सभी धर्मों के लोग इस स्थान को श्रद्धा से नमन करते हैं.