ऑडियो में जिस सांसद की आवाज़ है, उनका नाम देवेश चंद्र ठाकुर है. वे बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (जनता दल यूनाइटेड) से जुड़े हुए हैं. देवेश चंद्र ठाकुर इससे पहले बिहार विधान परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. वे चार बार बिहार विधानसभा के विधायक रह चुके हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद चुने गए हैं.