Begin typing your search...

बिना अक्‍ल लगाए चले थे थरूर बनने, बिलावल भुट्टो ने करवा ली खुद की बेइज्‍जती

X
UN में Bilawal Bhutto ने करवाई Pakistan की फजीहत, झूठी बयानबाजी करते पकड़े गए | Shashi Tharoor |
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 5 Jun 2025 1:48 PM

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर कूटनीतिक टकराव देखने को मिला. ऑपरेशन सिंदूर पर झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी घिर गए, जब भारत के शशि थरूर ने तथ्यों और तीखे शब्दों में करारा जवाब दिया. थरूर ने पाकिस्तान की आतंकी साजिशों का खुलासा करते हुए उसे ‘कूटनीतिक आईना’ दिखा दिया. यूएन में यह भाषण भारत की रणनीतिक बढ़त और पाकिस्तान की फजीहत का प्रतीक बन गया.