शम्मी कपूर – बॉलीवुड के असली 'Yahoo' स्टार – ने अपने जीवन को जोश, जुनून और यादगार किस्सों से भरा. 18 फ्लॉप फिल्मों के संघर्ष से लेकर तुमसा नहीं देखा जैसी फिल्म से अपनी किस्मत बदलने तक, शम्मी कपूर की कहानी किसी फिल्मी जादू से कम नहीं है. इस वीडियो में हम आपको शम्मी कपूर की अनकही और विस्तृत जीवन कहानी बताते हैं- कैसे एक साधारण डिनर ने उनके करियर की दिशा हमेशा के लिए बदल दी. जंगली फिल्म का वह लीजेंड्री “Yahoo!” मोमेंट जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. आइए जानते हैं सबकुछ