State Mirror Hindi के पॉडकास्ट ‘Unfiltered Adda’ में BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज़ हुसैन ने अपने राजनीतिक सफर, निजी ज़िंदगी और बिहार की राजनीति पर खुलकर बात की. अटल युग से लेकर मोदी युग तक का उनका अनुभव, रेनू हुसैन से शादी और बिहार के मुद्दों पर उनकी राय इस बातचीत को बेहद दिलचस्प बनाती है.