डेढ़ साल की उम्र… जब बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते, उस उम्र में शहीद अमजद खान की मासूम बेटी अपने पिता को अंतिम बार देख रही थी. सफेद कफन और तिरंगे में लिपटा चेहरा देखकर उसे लगा कि पापा सो रहे हैं. वह तोतली आवाज़ में बस यही कहती रही-“पापा… पापा… देखिए वीडियो...